एक बच्ची को सीता की विरासत सौंपने का ख्वाब देखते हम ग्रीस की हेलेन के बारे में उसे क्या बताएंगे?
तस्वीर इंटरनेट से (http://www.pravmir.com/the-gospel-and-the-trojan-horse/ ) अभी-अभी एक कहानी पढ़ी, वही ट्रॉय के घोड़े वाली. कल कनॉट प्लेस की एक किताबों की दुकान से एक बच्ची के लिए खरीदी रंग-बिरंगी तस्वीरों वाली किताब में. कहानी है कि ग्रीस की बेहद खूबसूरत रानी हेलेन और ट्रॉय का राजकुमार पेरिस एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. प्यार में अपनी शादी और बाकी बंधन भूलकर हेलेन राजकुमार पेरिस के साथ ट्रॉय चली जाती है. ट्रॉय यानी अनातोलिया यानी आज का टर्की. ग्रीस और टर्की के बीच में एजियन समुद्र है. ग्रीस के राज मेनेलॉस को जब रानी के चले जाने का पता चलता है तो वो अपनी सेना लेकर ट्रॉय पहुंच जाता है. दस साल तक लड़ाई चलती है. दोनो तरफ के तमाम आदमी मारे जाते हैं. लेकिन ग्रीस की की सेना ट्रॉय के भीतर नहीं पहुंच पाती. तब एक दिन ग्रीक के राजा की तरफ से लड़ रहा ओडीसस एक चाल चलता है. एक लकड़ी के घोड़े में सैनिक छुपा कर उसे ट्रॉय के बाहर छोड़ दिया जाता है. बाकी सेना ग्रीस लौटने लगती है. ट्रॉय वाले इसे अपनी जीत मानकर घोड़े को भीतर ले लेते हैं. रात को घोड़े से सैनिक बाहर निकल कर दरवाज़ा खोलकर वाप...