फैंटम थ्रैड के बहाने: प्यार में डूबी हुई औरत और पर्दे के पीछे छुपा हुआ आदमी
ज़िंदगी सेल्युलॉइड : पहली किश्त मुझे लगता है अंग्रेज़ी फिल्मों की शौकीन ऐसी कोई लड़की नहीं हो सकती जिसे डेनियल डे लुइस से प्यार न हो. 60 साल के हो चुके इस अभिनेता की चमकती आंखों और रौशन मुस्कुराहट को जब भी स्क्रीन पर देखती हूं , हमेशा सोचती हूं कि उन्हें हकीकत में देखना कैसा होगा . डे लुइस अपनी आखिरी फिल्म में एक ऐसे मर्द रेनॉल्ड वुडकॉक के तौर पर दिखते हैं जिसके लिए उसका काम , और काम में खुद को डुबाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. या कहूं तो काम मिस्टर वुडकॉक के लिए वो पर्दा है जिसके पीछे छुप जाने पर वो सोचते हैं कि कोई उन्हें देख नहीं रहा है , वो खुद भी नहीं. लेकिन ये फिल्म मुझे डेनियल डे लुइस से ज़्यादा एल्मा के बारे में सोचने पर मजबूर करती है. हां , एल्मा का किरदार निभाने वाली विकी क्रीप्स के बारे में नहीं , लेखक-निर्देशक पॉल थॉमस एंडरसन के गढ़े किरदार एल्मा के बारे में. एल्मा एक छोटे शहर की लड़की है. बहुत संवेदनशील है. जिसे हम अंग्रेज़ी में कहें तो वल्नरेबल है. पर उतनी ही ज़हीन और आत्मविश्वास से लबरेज़ भी. ज़िंदगी उसके लिए एक तोहफा ...