Posts

Showing posts from June, 2020

विश्व की स्त्रियों के लिए निकोलाइ गोगोल का पत्र

Image
चित्र इंटरनेट से तुम मानती हो कि समाज पर तुम्हारा कोई प्रभाव नहीं, मेरा यकीन इसके उलट है। एक स्त्री का प्रभाव बहुत बड़ा हो सकता है, ख़ासकर वर्तमान समाज की व्यवस्था या अव्यवस्था पर, जहाँ आत्मीयता एक तरह से ठंडी हो गई है, नैतिकता चुक गई है और दोनों को पुनर्जीवन की आवश्यकता है। स्त्री के सहयोग के बिना इन्हें नया जीवन नहीं दिया जा सकता। एक पूर्वाभास की तरह इस सत्य को पूरे विश्व में अनुभव किया जा सकता है और हर कोई प्रतीक्षा में स्त्रियों की ओर देख रहा है। सबकुछ एक ओर छोड़कर, आओ एक नज़र अपने रूस पर डालें। ख़ासकर हर तरह के अनुचित, भृष्ट व्यवहार पर जो बहुतायत में हमारे सामने होता है। यह स्पष्ट है कि हर वर्ग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी सेवाओं में जो अन्याय करते हैं, रिश्वत लेते हैं या ऐसा कोई भी गलत व्यवहार करते हैं, इसमें से अधिकतर का बड़ा कारण उनकी पत्नियों द्वारा उनसे की गई पैसे की माँग है, उच्च और निम्न दोनों ही वर्गों की पत्नियों द्वारा अपनी चमक-दमक बनाए रखने के लिए किए गए अनावश्यक खर्चे हैं, या फिर उन स्त्रियों के घरेलू जीवन का ख़ालीपन है जिसे वे अपने कर्तव्यों के मूल्यों की ...